कार्तिक-अनन्या का जादू पड़ा फीका! 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन भी बुरा हाल...
ट्रेलर और गानों को मिले मिक्स्ड रिव्यू के बाद वीकेंड पर फैमिली दर्शकों से जो उम्मीद थी, वह पूरी नहीं हुई।;
मुंबई। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी‘ बॉक्स ऑफिस पर मुश्किलों का सामना कर रही है। दरअसल क्रिसमस पर रिलीज हुई यह फिल्म चार दिन बाद भी अच्छी रफ्तार नहीं पकड़ पाई। दर्शकों की पहली पसंद रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बनी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक आज चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म ने बहुत कम कमाई की।
आज सुबह तक फिल्म ने 7 लाख रुपये का कलेक्शन किया
बता दें कि रविवार को फिल्म ने 7 लाख रुपये का कलेक्शन किया। यह आंकड़ा सुबह के शुरुआती शोज का है। रात तक इसमें थोड़ा बदलाव होगा। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 18.32 करोड़ रुपये हो गई है। दरअसल ट्रेलर और गानों को मिले मिक्स्ड रिव्यू के बाद वीकेंड पर फैमिली दर्शकों से जो उम्मीद थी, वह पूरी नहीं हुई।
बड़े बजट की है फिल्म
फिल्म का बजट करीब 90 करोड़ रुपये है। ऐसे में रिकवरी के लिए लंबा सफर बाकी है। कई थिएटर्स में ‘धुरंधर’ को अधिक शोज मिल रहे हैं, जिससे नई फिल्मों के लिए जगह कम बची है। ‘धुरंधर’ ने चौथे वीकेंड में भी धमाल मचाया। ‘धुरंधर’ दुनियाभर में यह 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है।