बनारस में चल रहे बुलडोजर पर खरगे ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, कहा-अपनी नेम-प्लेट चिपकाना चाहते हैं मोदी
नई दिल्ली। पीएम मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वाराणसी के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। खरगे ने कहा है कि सौंदर्यीकरण और व्यवसायीकरण के नाम पर विरासत को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि PM मोदी इतिहास की हर धरोहर मिटाकर सिर्फ अपनी नेम-प्लेट चिपकाना चाहते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि पहले कॉरिडोर के नाम पर छोटे-बड़े मंदिर और देवालय तोड़े गए और अब प्राचीन घाटों की बारी है।
आध्यात्मिक विरासत को ध्वस्त कराने का किया काम
खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि जी, भोंडे सौंदर्यीकरण और व्यवसायीकरण के नाम पर आपने बनारस के मणिकर्णिका घाट में बुलडोजर चलवाकर सदियों पुरानी धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को ध्वस्त कराने का काम किया है। आप चाहते हैं कि इतिहास की हर धरोहर को मिटाकर बस अपना नेम-प्लेट चिपका दिया जाए। खरगे ने सोशल मीडिया पोस्ट में कुछ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए, जिनमें बुलडोजर और तोड़ी गई मूर्तियां भी नजर आ रही हैं। वहीं खरगे ने सवाल उठाया कि सदियों पुरानी मूर्तियां और मंदिर क्यों तोड़े गए? उन्हें म्यूजियम में क्यों नहीं रखा गया? लाखों लोग मोक्ष के लिए काशी आते हैं, क्या उनका इरादा भक्तों के साथ धोखा करना है?
इस प्रोजेक्ट पर क्या है विवाद ?
बता दें कि स्थानीय लोगों और विरोधियों का आरोप है कि काम के दौरान सदियों पुरानी मूर्तियां और छोटे-बड़े मंदिर क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिला प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज किया है। प्रशासन ने कहा है कि कोई मंदिर या सांस्कृतिक संरचना नष्ट नहीं हो रही, सब सुरक्षित है और बाद में बहाल किया जाएगा। वाराणसी कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने के खिलाफ चेतावनी दी है।