कोहली का शर्मनाक रिकॉर्ड! करियर में पहली बार लगातार दो बार शून्य पर हुए आउट

Update: 2025-10-23 05:06 GMT

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा वनडे एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। बता दें कि भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ी हुई है। सीरीज हारने से बचने के लिए टीम इंडिया को आज एडिलेड में हर हाल में जीतना है ऐसे में आज के मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सभी की नजरें कायम थी। जिसमें विराट कोहली ने सभी को निराश कर दिया। दरअसल विराट पहले वनडे में फ्लॉप रहे थे आज एक बार फिर विराटशून्य पर आउट हो गए।

जेवियर बार्टलेट की बॉल समझ नहीं पाए कोहली

विराट कोहली भारतीय पारी के सातवें ओवर में आउट हुए। उस ओवर में बार्टलेट की पांचवीं गेंद अंदर की ओर स्विंग होकर आई। कोहली क्रीज में फंस गए और गेंद बल्लेका संपर्क होने से पहले ही पैड पर जा लगी थी। कोहली पूरी तरह से गेंद को समझ नहीं कर पाए। बॉल ट्रैकर ने दिखाया कि गेंद सीधे मिडिल स्टम्प पर टकरा रही थी।

करियर का खराब रिकॉर्ड

बता दें कि विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए हैं। इससे पहले पर्थ वनडे में भी उनका खाता नहीं खुला था। तब कोहली को मिचेल स्टार्क ने ऑफ-स्टम्प से से बाहर की गेंद पर फंसाया था। कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर में ऐसा पहली बार हुआ है, जब वो लगातार दो इनिंग्स में शून्य पर चलते बने हैं। जिसके चलते उनके करियर का एक खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैट शार्ट, मैट रेशों, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।

Tags:    

Similar News