आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर की लखनऊ सुपरजाइंट्स से आज भिड़ंत
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में मंगलवार रात कोलकाता नाइट राइडर की लखनऊ सुपरजाइंट्स से मुकाबला होना है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर पसीना बहाया।
लखनऊ की तरफ से ऋषभ पंत कप्तानी कर रहे हैं। वहीं कोलकाता की तरफ से रहाने कप्तानी कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच कोलकाता के मैदान में मैच खेला जाएंगा। कोलकाता की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। उनके चार मैच में चार अंक हैं।
वही लखनऊ सुपरजाइंट्स अंक तालिका में छठे पायदान पर है। उनके भी चार मैच में चार अंक है। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपना आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियन से 12 रनों से जीता था। वहीं कोलकाता की टीम में सनराइज हैदराबाद को 80 रनों से हराया था।