पहली बार सिल्वर स्क्रिन पर दिखेगी कृति सेनन, रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर की तिगड़ी, 'कॉकटेल 2' को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म

Update: 2025-08-14 15:00 GMT

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म कॉकटेल के सीक्वल को लेकर चर्चा तेज हो गई है। वहीं साथ ही कृति सेनन के फैंस के लिए भी अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म में जहां दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी की तिगड़ी देखने को मिली थी।


अब ‘कॉकटेल 2’ में नए चेहरों दिखाई देने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस बार फिल्म की कमान संभाली है निर्देशक होमी अदजानिया ने और सबसे बड़ी खबर ये है कि कृति सेनन इस बार फिल्म की लीड अभिनेत्री होंगी। वहीं हाल ही में निर्देशक होमी अदजानिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कृति सेनन की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने 'कॉकटेल 2' का हैशटैग यूज किया।


हालांकि इसके साथ ही उन्होंने वर्क इन प्रोग्रेस भी लिखकर इस बात का संकेत दिया कि फिल्म की तैयारियां अब जोरों पर हैं। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, क्योंकि अभी तक फिल्म से जुड़ी कोई आधिकारिक कास्टिंग अनाउंसमेंट सामने नहीं आई थी। लेकिन अब कृति की फिल्म में एंट्री का ऐलान हो चुका है।


बता दें कि फिलहाल फिल्म की कहानी क्या होगी ये सामने नहीं आया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में मॉडर्न रिश्तों और आधुनिक प्यार की एक नई परत को उजागर किया जाएगा। कहा जा रहा है कि फिल्म में कृति सेनन के साथ शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में होंगे। ये तिकड़ी पहले कभी साथ नहीं दिखी और ऐसे में इन तीनों की केमिस्ट्री दर्शकों के लिए एक नया अनुभव बन सकती है।


कृति सेनन और शाहिद कपूर पहले ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में साथ नजर आ चुके हैं और अब इस नई फिल्म में एक बार फिर इनकी जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी। पिछली फिल्म में इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को सराहा गया था, ऐसे में ‘कॉकटेल 2’ से भी उम्मीदें बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म साल 2026 के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News