कॉर्बिन बॉश को पवेलियन का रास्ता दिखाते ही कुलदीप ने किंग कोहली साथ किया कपल डांस, देखें मजेदार वीडियो
नई दिल्ली। भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के तीसरा वनडे मैच आज विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। आज के मैच में एक बार फिर कुलदीप यादव का कहर देखने को मिला है। वहीं कुलदीप ने आज के मैच में चार विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच कुलदीप और विराट के बीच कुछ खास बोंडिग देखने को मिली है। जो दोनों के फैंस को काफी पसंद आ रहा है। विराट कोहली मैदान पर हों और मस्ती न हो ऐसा कभी हो सकता है।
किंग कोहली और कुलदीप ने किया कपल डांस
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे वनडे में कुलदीप यादव ने कॉर्बिन बॉश को कॉट एंड बोल्ड कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। इसके बाद किंग कोहली ने उनके साथ कपल डांस किया और जश्न मनाया। दोनों की गहरी दोस्ती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।