लैंड फॉर जॉब केस में राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू परिवार को मिली राहत, जानें कितने दिनों की मिली छूट
नई दिल्ली। नौकरी के बदले जमीन से जुड़े सीबीआई मामले में लालू परिवार को राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज आरजेडी नेताओं लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव को एक फरवरी से 25 फरवरी के बीच आरोप तय होने के लिए पेश होने की छूट दी है।
रिकॉर्ड करने के लिए लिस्ट किया
वहीं, मीसा भारती और हेमा यादव आज खुद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुईं। इस दौरान उन्होंने चार्ज से इनकार किया। बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले को नौ मार्च से रोजाना ट्रायल और प्रॉसिक्यूशन के सबूत रिकॉर्ड करने के लिए लिस्ट किया है।
41 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय
कोर्ट ने नौ जनवरी को दिए आदेश में कहा था कि लालू परिवार सहित 41 लोगों के खिलाफ प्रथम दृष्टया पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। वहीं, इस केस में 52 लोगों को बरी कर दिया गया था।