बारामती में हुए विमान हादसे का लाइव वीडियो आया सामने, हवा में डगमगाता नजर आया जहाज, देखें खौफनाक मंजर

Update: 2026-01-28 17:15 GMT

बारामती। बारामती में हुए विमान हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ ही सेकेंड में विमान क्रैश हो गया है। इस वीडियो ने विमान क्रैश का मंजर सामने ला दिया है। बारामती के गोजुबावी ग्रामपंचायत के सीसीटीवी में विमान गिरने की ये पूरी घटना कैद हो गई है।

विमान आग की लपटों में घिरा

बता दें कि अजित पवार का विमान बुधवार सुबह पुणे के बारामती में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ''हवा में थोड़ा अस्थिर'' प्रतीत हुआ और जमीन से टकराते ही उसमें विस्फोट हो गया। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि दुर्घटना के बाद विमान आग की लपटों में घिर गया और इसके बाद लगातार चार से पांच विस्फोट हुए।

विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत

पवार और चार अन्य लोगों को लेकर जा रहा विमान बारामती हवाई अड्डे पर सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।

Tags:    

Similar News