लखनऊ का सफर खत्म, दिल्ली और मुंबई के बीच सुपर चार में पहुंचने की लड़ाई

दिल्ली और मुंबई के बीच होगा कड़ा मुकाबला;

By :  Aryan
Update: 2025-05-20 04:55 GMT

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 सीजन में हार के साथ लखनऊ सुपर जॉइंट्स का सफर खत्म हो गया है। दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियन के बीच सुपर चार में पहुंचने की लड़ाई शुरू हो गई है। इससे पहले तीन टीम सुपर चार के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। आज चेन्नई और राजस्थान की टीम के बीच मुकाबला होना है। 

लखनऊ का सफर खत्म

आतंकी हमले के बाद स्थगित हुए आईपीएल 2025 को फिर से शुरू कर दिया गया है। आईपीएल के अंतिम चरण के दौरान तीन टीमें सुपरचार के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। जिसमें आरसीबी, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट में पहले ही बाहर हो चुकी सनराइज हैदराबाद में लखनऊ को हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस टूर्नामेंट में लखनऊ का सफर भी खत्म हो गया है। 

मुंबई और दिल्ली में होगा कड़ा मुकाबला 

सुपरचार में जगह पाने के लिए अभी दो टीमें जंग कर रही हैं। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल दोनों सुपर चार में जगह बना सकती हैं। दोनों के बीच एक और मुकाबला होने वाला है। जो भी टीम जीतेगी वह सुपर चार में शामिल हो सकती है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक-एक मुकाबले और हैं। देखना है कौन सी टीम सुपरचार में जगह बनाएंगी।

Tags:    

Similar News