महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री ने TESLA का बढ़ाया भाव! बने पहले ग्राहक, सिर्फ इतनी बुकिंग से कंपनी नाखुश

कंपनी की योजना इस साल भारत में 350 से 500 कारों को शिप करने की है, जिसकी पहली खेप सितंबर की शुरुआत में शंघाई से आ सकती है।;

Update: 2025-09-05 11:59 GMT

मुंबई। भारत में टेस्ला कार की आधिकारिक बिक्री की शुरुआत हो चुकी है। इसकी सबसे पहले डिलीवरी मुंबई में शुरू की गई है। इसकी पहली डिलीवरी महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को मिली है। वे भारत में पहली टेस्ला कार खरीदने वाले ग्राहक भी बने हैं। मुंबई स्थित टेस्ला शोरूम में उन्होंने मॉडल 'Y' की डिलीवरी ली और यह कार उन्होंने अपने पोते को उपहार में दी है।

परिवहन मंत्री होने के नाते मैंने इलेक्ट्रिक वाहन लिया है

प्रताप सरनाईक ने कहा कि इस गाड़ी को खरीदना राज्य सरकार की पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मेरा उद्देश्य है कि आम लोग, खासकर युवा वर्ग, इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रेरित हों प्रताप सरनाईक ने कहा कि यह कार खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन पर्यावरण के अनुकूल पहल के तौर पर, परिवहन मंत्री होने के नाते मैंने इलेक्ट्रिक वाहन लिया है। मैंने यह गाड़ी इसलिए खरीदी है क्योंकि आने वाले 10 सालों में हमारा सपना है कि महाराष्ट्र में ज्यादा से ज्यादा गाड़ियां इलेक्ट्रिक हों।

गाड़ी की खरीद में कोई विशेष छूट नहीं मिली

सरनाईक ने बताया कि उन्हें इस गाड़ी की खरीद में कोई विशेष छूट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि बच्चे छोटी उम्र से ही सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट के महत्व को समझें और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनाएं। इसलिए उन्होंने यह कार खरीदीं।

अब तक 600 बुकिंग

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला को अब तक 600 बुकिंग मिली हैं, जो कंपनी की उम्मीदों से कम है। कंपनी की योजना इस साल भारत में 350 से 500 कारों को शिप करने की है, जिसकी पहली खेप सितंबर की शुरुआत में शंघाई से आ सकती है। फिलहाल, डिलीवरी और पंजीकरण केवल मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम में उपलब्ध हैं। भारत में ईवी बाजार अभी छोटा है, लेकिन अप्रैल से जुलाई तक ईवी कार की बिक्री में 93% की वृद्धि हुई है।

Tags:    

Similar News