दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला! कंटेनर से टकराया एअर इंडिया का विमान, जानें कंपनी ने क्या कहा

Update: 2026-01-15 10:59 GMT

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज एअर इंडिया की न्यूयॉर्क जाने वाली A350 फ्लाइट दिल्ली से रवाना हुई थी। ईरान के हवाई क्षेत्र के अचानक बंद होने के कारण उसे कुछ ही देर बाद वापस दिल्ली लौटना पड़ा। एअर इंडिया के अनुसार सुरक्षित लैंडिंग के बाद जब विमान घने कोहरे में रनवे पर टैक्सी कर रहा था उसी दौरान एक ग्राउंड कंटेनर उसके दाहिने इंजन के पास आ गया और टकरा गया।

यह एक विदेशी सामान से टकराने का मामला है

इस घटना के बाद विमान को तुरंत निर्धारित पार्किंग स्टैंड पर ले जाया गया। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि यह एक विदेशी सामान से टकराने का मामला है जिसकी पूरी तकनीकी जांच की जा रही है। विमान के दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा है। एहतियात के तौर पर विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है ताकि जरूरी निरीक्षण और मरम्मत की जा सके। इस कारण कुछ A350 रूट की उड़ानों पर असर पड़ सकता है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल है जिसमें विमान को रनवे पर खड़ा देखा जा सकता है और ग्राउंड स्टाफ उसके आसपास मौजूद है। वीडियो में इंजन के पास हुई टक्कर के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। विमान को फिलहाल गहन जांच और आवश्यक मरम्मत के लिए ग्राउंडेड कर दिया गया है।

एयरलाइन सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है

वहीं कंपनी ने कहा कि एअर इंडिया अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करती है और उनकी सुविधा के अनुसार वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था और रिफंड करने में सक्रिय रूप से सहायता कर रही है। एअर इंडिया के लिए सुरक्षा सर्वोपरि प्राथमिकता है और एयरलाइन इस समय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि कंपनी ने बताया कि ईरान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। जिस वजह से विमान को वापस दिल्ली में लैंडिंग करानी पड़ा।

Tags:    

Similar News