EU उत्पादों पर टैरिफ में बड़ी कटौती! इन चीजों पर पूरी तरह खत्म हुआ शुल्क, जानें कितना होगा फायदा
नई दिल्ली। भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच एक नए मुक्त व्यापार समझौते हुआ है। जिसके तहत कई चीजों पर टैरिफ पूरी तरह खत्म करने पर सहमति बन गई है। जिससे भारत को बहुत से फायदे होंगे।
EU की ये चीजें भारत में होंगी सस्ती
मशीनरी और इंडस्ट्रियल सामान
- मशीनरी पर पहले 44% तक टैक्स
- केमिकल्स पर 22% तक
- दवाइयों/फार्मा पर 11% तक टैक्स
अब इन पर बड़ी राहत
शराब, बीयर और वाइन
- EU वाइन पर टैक्स घटकर 20–30%
- EU स्पिरिट्स पर टैक्स 40%
- EU बीयर पर टैक्स 50%
खाने-पीने की चीज़ें
इन चीजों पर टैरिफ पूरी तरह खत्म हो गया है।
- ऑलिव ऑयल
- मार्जरीन
- वेजिटेबल ऑयल
गाड़ियां
- टैक्स धीरे-धीरे घटकर 10%
- सालाना 2.5 लाख कारों की इंपोर्ट सीमा (Quota)
मेडिकल और सर्जिकल इक्विपमेंट
- 90% मेडिकल प्रोडक्ट्स पर टैक्स खत्म
- इलाज और जांच की मशीनें होंगी सस्ती
एयरक्राफ्ट और स्पेस सेक्टर
EU के लगभग सभी एयरक्राफ्ट और स्पेस प्रोडक्ट्स पर टैक्स खत्म
सर्विस सेक्टर
- EU की फाइनेंशियल कंपनियों को भारत में आसान एंट्री
- मैरीटाइम, बैंकिंग, शिपिंग सेवाएं होंगी आसान और सस्ती
कुल फायदा
EU ने दावा किया है कि हर साल 4 अरब यूरो की ड्यूटी बचेगी। साथ ही 2032 तक India–EU ट्रेड दोगुना होने की उम्मीद है।
अतिरिक्त फायदे
- अगले 2 साल में EU देगा 50 करोड़ यूरो
- भारत को ग्रीनहाउस गैस कम करने में मदद
- ग्रीन टेक्नोलॉजी और क्लीन एनर्जी को बढ़ावा