विजय की आखिरी फिल्म! जन नायकन के ऑडियो लॉन्च इवेंट में मलेशियाई पुलिस ने लगाई कई पाबंदियां, समारोह में नहीं कर पाएंगे ये काम
नई दिल्ली। फिल्मों के बाद राजनीति में आने वाले तमिल सुपरस्टार थलापति विजय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जन नायकन’ को लेकर चर्चाओं में हैं। 27 दिसंबर को फिल्म का ऑडियो लॉन्च इवेंट होना है। बड़े पैमाने पर होने वाला यह इवेंट मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में अभिनेता विजय समेत फिल्म की पूरी कास्ट के मौजूद रहने की संभावना है। ऐसे में मलेशिया में थलपति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट के लिए स्थानीय पुलिस (रॉयल मलेशिया पुलिस) ने बेहद कड़े दिशा-निर्देश और पाबंदियां लागू की हैं। यह कार्यक्रम 27 दिसंबर, 2025 को कुआलालंपुर के नेशनल स्टेडियम बुकित जलिल में आयोजित होने जा रहा है।
राजनीतिक भाषणों पर पूर्ण प्रतिबंध
विजयजो अपनी नई राजनीतिक पार्टी 'तमिलगा वेट्री कज़गम' (TVK) के अध्यक्ष हैं, को समारोह के दौरान कोई भी राजनीतिक भाषण देने या टिप्पणी करने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्हें अपना संबोधन केवल फिल्म और मनोरंजन तक ही सीमित रखना होगा।
राजनीतिक प्रतीकों पर रोक
प्रशंसक आयोजन स्थल के अंदर या आसपास TVK पार्टी की टी-शर्ट नहीं पहन सकते और न ही पार्टी के झंडे या बैनर ले जा सकते हैं।
नारेबाजी और जुलूस पर पाबंदी
किसी भी प्रकार के राजनीतिक नारे लगाने, राजनीतिक संदेश वाले पोस्टर दिखाने या राजनीतिक उद्देश्य वाले किसी भी काफिले (convoys) पर प्रतिबंध है।
लाइव प्रसारण के नियम
कार्यक्रम के दौरान किसी भी राजनीतिक संदेश या गतिविधियों के लाइव प्रसारण पर रोक लगाई गई है।
सख्त कानूनी कार्रवाई
चेरस जिला पुलिस प्रमुख ने स्पष्ट किया है कि यह अनुमति केवल मनोरंजन कार्यक्रम के तौर पर दी गई है। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मलेशियाई पुलिस द्वारा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विजय की आखिरी फिल्म
एच विनोथ द्वारा निर्देशित 'जन नायकन' थलापति विजय की 69वीं फिल्म है। यह फिल्म पोंगल के अवसर पर 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। यह विजय की राजनीति में पूर्ण प्रवेश से पहले उनकी आखिरी फिल्म मानी जा रही है। जिसके चलते इस इवेंट में लगभग 90,000 प्रशंसकों के जुटने की उम्मीद है। इस फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगड़े, बॉबी देओल और मामिता बैजू भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह बना हुआ है।