दीघा में नए जगन्नाथ मंदिर से ममता बनर्जी ने पहली रथ यात्रा का किया उद्घाटन

उन्होंने लाउडस्पीकर से लोगों से कहा कि वे मंदिर से 750 मीटर दूर स्थित मौसीबाड़ी तक जाने वाली रथ यात्रा के दौरान बैरिकेड्स के भीतर से ही रथ की रस्सियों को छू सकते हैं।;

Update: 2025-06-27 18:10 GMT

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दीघा में बने नए जगन्नाथ मंदिर से पहली रथ यात्रा की शुरुआत की। हजारों श्रद्धालुओं और विदेशी मेहमानों की मौजूदगी में 'जय जगन्नाथ' के नारों के बीच मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के साथ भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की रथों की रस्सियां खींचीं।

उन्होंने लाउडस्पीकर से लोगों से कहा कि वे मंदिर से 750 मीटर दूर स्थित मौसीबाड़ी तक जाने वाली रथ यात्रा के दौरान बैरिकेड्स के भीतर से ही रथ की रस्सियों को छू सकते हैं।

श्रद्धालुओं को रथ यात्रा मार्ग पर बैरिकेड्स के पीछे खड़ा रहने के लिए कहा गया है ताकि वे सड़कों पर न उतरें।

इससे पहले दोपहर करीब 2 बजे मुख्यमंत्री ने स्वर्ण झाड़ू से रथों के आगे की सड़क साफ की और तीनों देवताओं की आरती की।

उन्होंने इस्कॉन के विदेशी बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी देखा। इस दौरान मधब के रॉक बैंड की धुन पर बच्चे प्रस्तुति दे रहे थे।

सुबह से ही करीब 40 विदेशी इस्कॉन भक्त 'हरे राम, हरे कृष्ण' के भजन पर नृत्य करते रहे।

Tags:    

Similar News