ब्रेक से लौटा MANSOON: ईस्ट यूपी के 15 जिलों में आज और कल ऑरेंज अलर्ट! जानें इसके बाद कब आएगी वेस्ट यूपी में बारिश की बारी
लखनऊ। देश के कई इलाकों में बारिश ने तबाही मचाई है। वहीं भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के तराई इलाकों में मानसूनी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र और अरब सागर से आ रही नमी की वजह से मानसून में मजबूती आई है। मौसम विभाग ने आज और कल के पूर्वांचल और तराई 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पूर्वांचल और तराई में भारी बारिश देखने को मिलेगी
बता दें कि मौसम विभाग ने इसके अलावा 29 अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है। 14 अगस्त से पूर्वी यूपी में बारिश की तीव्रता घटेगी। हालांकि पश्चिमी यूपी में इसके बाद भी बारिश के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र अमासी के वैज्ञानिक का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम की सक्रियता और पूर्वा हवाओं में पर्याप्त नमी के असर से बुधवार को पूर्वांचल और तराई में भारी बारिश देखने को मिलेगी।
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, पीलीभीत व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, बदायूं , संभल, मिर्जापुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।