Mansun Session: लोकसभा में विपक्ष को जवाब देने के लिए सरकार ने की तैयारी पूरी, ऑपरेशन सिंदूर समेत कई सवालों का देंगे जवाब

विपक्ष राज्यसभा में भी अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार दावे को लेकर सरकार को घेर सकता है;

By :  Aryan
Update: 2025-07-29 04:36 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष का जवाब देने के लिए सरकार ने तैयारी पूरी की है। सरकार ऑपरेशन सिंदूर समेत कई सवालों के जवाब देंगी। सोमवार से शुरू हुई चर्चा के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली। अन्य सांसदों के प्रस्तावों के बाद आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच लोकसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को समापन भाषण देंगे।

राज्यसभा में भी पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत होगी

राज्यसभा में भी आज से पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत होगी। जिस दौरान राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सदन में बहस की शुरुआत करेंगे। राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए आवंटित कुल 16 घंटों में से कांग्रेस को लगभग दो घंटे का समय आवंटित किया गया है। 

राज्यसभा में ट्रंप के दावे पर विपक्ष सरकार से पूछेगा तीखे सवाल

विपक्ष राज्यसभा में भी अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार दावे को लेकर सरकार को घेर सकता है। ट्रंप सार्वजनिक मंचों से कई बार दावा कर चुके हैं, उन्होंने व्यापार रोकने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाई थी। वही राहुल और विपक्षी नेता दावा करते रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भारत को किसी दूसरे देश का सहयोग नहीं मिला। इसके अलावा विपक्ष पहलगाम आतंकी हमले में सुरक्षा चूक का मुद्दा उठाते हुए भी सरकार को घेरे हुए है।

Tags:    

Similar News