मायावती ने पार्टी में कराई भतीजे आकाश आनंद की वापसी, जानें क्या मिली जिम्मेदारी
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भतीजे आकाश आनंद की पार्टी में वापसी कराई है। साथ ही आकाश को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। यह फैसला पार्टी की बैठक में लिया गया था।
क्या मिली है जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक आकाश आनंद को बसपा का मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया है। जिसके बाद आकाश आनंद पार्टी की एक बड़ी जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे।
क्या बोली मायावती
भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के अंदर इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के बाद मायावती ने कहा कि पूरे देश भर में आए पार्टी के लोगों की सहमति से आकाश आनंद को बसपा का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनने का फैसला लिया गया है। उम्मीद है कि इस बार यह पार्टी और मूवमेंट के हित में हर प्रकार की सावधानी बरतेंगे। साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने में अपना सराहनीय योगदान देंगे।