मेट गाला 2025: रेड कार्पेट पर छाया बालीवुड, कियारा के बार्बी तो शाहरुख खान के सुपरफाइन स्टाइल में किया डेब्यू, देखें सभी के शानदार लुक

इस बार तीन भारतीय कलाकारों ने मेट गाला में डेब्यू किया है।;

By :  Aryan
Update: 2025-05-06 07:14 GMT



नई दिल्ली। न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला 2025 का आगाज हुआ। जिसमें बॉलीवुड सितारों ने अपने लुक्स से सभी को खूब इंप्रेस किया। बालीवुड के किंग शाहरुख खान सहित दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने मेट गाला में शानदार डेब्यू किया। वहीं प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ शानदार कमबैक किया। मनीष मल्होत्रा और रिलायंस इंडस्ट्री की डायरेक्टर ईशा अंबानी भी मेट गाला में पहुंचीं। जहां सभी ने भारत को रिप्रेजेंट किया।


शाहरुख खान का सुपरफाइन ब्लैक स्टाइल

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने इस बार मेट गाला में डेब्यू किया है। जिसके बाद फैंस उनके लुक को लेकर काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। किंग खान की "सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल" थीम थी। जिन्होंने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के ऑल-ब्लैक सूट में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। उनके इस स्टाइलिश अंदाज ने भारतीय फैशन को वैश्विक मंच पर चमकाया है।


बार्बी कियारा आडवाणी

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी इस बार मेट गाला में डेब्यू किया है। साथ ही साथ कियारा बेबी बंप के साथ मेट गाला पहुंचने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बन गई है। उन्होंने मेट गाला के ब्लू कार्पेट के लिए एक खूबसूरत लुक चुना था। उन्होंने गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन की गई एक ब्लैक ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी थी जिसके फ्रंट पर गोल्डन डिटेलिंग थी। एक्ट्रेस ने अपने लुक को एक व्हाइट ट्रेल से पूरा किया था जो उन्हें एकदम बार्बी लुक दे रहा था। कियारा आडवाणी के बेबी बंप में एक गोल्डन हार्ट शेप भी बना था जो उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहा था और उनकी प्रेगनेंसी और जल्द ही मां बनने की भावना को दर्शाती है।


दिलजीत का महाराजा लुक

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी इस बार मेट गाला में डेब्यू किया है। जो कि काफी शानदार रहा। दिलजीत ने मेट गाला में महाराजा लुक में आकर सभी का दिल जीत लिया। दिलजीत ने प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन की गई व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी। पंजाबी राजघराने की झलक दिखाते दिलजीत के आउटफिट में एक कुर्ता और एक लंबा अंगरखा और ड्रेप्ड बॉटम के साथ पगड़ी शामिल थी। भारी एसेसिरीज व ज्वेलरी और तलवार के साथ दिलजीत ने अपने महाराजा लुक को कम्पलीट किया।


प्रियंका का क्लासिक हॉलीवुड लुक

ग्लोबल स्टार और देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने इस बार मेट गाला में जलवा बिखरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ शानदार कमबैक किया। जहां कपल ने सभी को अपने शानदार लुक से इंप्रेस किया। प्रियंका ने एक टेलर्ड पोल्का डॉट सूट ड्रेस लुक में आई। इस लुक में क्लासिक हॉलीवुड की झलक देखने को मिली प्रियंका की यह ड्रेस ब्लैक सार्टोरियल पहचान और ब्लैक डैंडी की ऐतिहासिक खोज पर आधारित थी।


डैंडी स्टाइल में ईशा अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड की डायरेक्टर ईशा अंबानी भी मेट गाला में पहुंचीं। वह डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस में कारपेट पर उतरीं। व्हाइट जियोमेट्रिक कोर्सेट, काले रंग की पैंट और सफेद केप पहने ईशा ने मेट गाला में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। उनकी ड्रेस ब्लैक डैंडी स्टाइल से प्रेरित थी।


मनीष मल्होत्रा का ऑल ब्लैक लुक

भारतीय डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी मेट गाला 2025 में शानदार एंट्री ली। अपने ऑल ब्लैक लुक में मनीष काफी स्टाइलिश लगे। मनीष के सूट पर लगे गोल्ड और सिल्वर की कढ़ाई ने हर किसी का दिल जीता।

Tags:    

Similar News