माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की त्रैमासिक आय में 18 फीसदी का उछाल! 77.7 अरब डॉलर पर पहुंचा राजस्व, जानें AI की क्षमता में कितनी प्रतिशत होगी वृद्धि

कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड और एआई क्षमताएं दुनिया भर के उद्योग जगत को नए सिरे से आकार दे रही हैं,;

By :  Aryan
Update: 2025-10-30 16:00 GMT

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने सितंबर 2025 की समाप्त तिमाही के लिए 77.7 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया है। जो कि पिछले वर्ष की इस अवधि की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड और एआई क्षमताएं दुनिया को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रही है।

कार्य संबधी लाभ पहुंचा 38 अरब डॉलर

जानकारी के मुताबिक, कंपनी का कार्य संबधी लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 38 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं शुद्ध लाभ GAAP के बेस पर 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 27.7 अरब डॉलर पर रहा। नॉन-GAAP आधार पर यह बढ़कर 30.8 अरब डॉलर हो गया, जो कि 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

प्रति शेयर आय GAAP आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 3.72 डॉलर और नॉन-GAAP आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 4.13 डॉलर रही। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि नॉन-GAAP नतीजों में ओपनएआई में किए गए निवेश के प्रभाव को शामिल नहीं किया गया है।

एआई क्षमताओं से उद्योग जगत को मिल रहा लाभ

कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड और एआई क्षमताएं दुनिया भर के उद्योग जगत को नए सिरे से आकार दे रही हैं, जिससे उन्हं लाभ मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी प्लैनेट-स्केल क्लाउड और एआई फैक्ट्री और उच्च मू्ल्य क्षेत्रों में कोपाइलेट के साथ मिलकर, वास्तविक दुनिया में व्यापक प्रभाव पैदा कर रही है। इस कारण से हम पूंजी और प्रतिभा दोनों में एआई के क्षेत्र में अपने निवेश बढ़ा रहे हैं, ताकि आगे आने वाले बड़े अवसरों का लाभ उठा सकें।

कंपनी ने राजस्व और परिचालन लाभ में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया

कंपनी की कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य वित्त अधिकारी एमी हूड ने कहा कि वित्त वर्ष की शुरुआत मजबूत रही है। उन्होंने कहा कि हमने राजस्व, परिचालन लाभ और प्रति शेयर आय सभी में उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है।

एआई क्षमता में 80 प्रतिशत की होगी वृद्धि

सत्य नडेला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि माइक्रोसॉफ्ट इस वर्ष अपनी एआई क्षमता में 80 प्रतिशत की वृद्धि करने की योजना बना रहा है और अगले दो वर्षों में अपने डेटा सेंटर नेटवर्क को लगभग दोगुना करेगा।


Tags:    

Similar News