मोदी जी वोट के लिए स्टेज पर डांस भी कर सकते...राहुल के इस बयान पर बीजेपी ने ‘गुंडा’ कहकर किया पलटवार

बीजेपी ने आरोप लगाया कि इस तरह की बातों से राहुल गांधी ने भारतीय मतदाताओं और लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-29 12:28 GMT

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दलों का प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा किया। इसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों पर तीखा प्रहार किया। बता दें कि राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप मोदी जी से कहें कि वो वोट के बदले नाचे तो वो मंच पर नाचने भी लगेंगे।

छठ पूजा के पीछे का मकसद वोट है

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी को छठ पूजा अथवा यमुना नदी की सफाई से कोई सरोकार नहीं, वो केवल आपका वोट चाहते हैं। उन्होंने दिल्ली में प्रदूषित यमुना में पूजा कर रहे श्रद्धालुओं और प्रधानमंत्री के स्पेशल बनाए गए तालाब में स्नान करने की तुलना की और कहा कि मोदी जी अपने स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। उनको छठ पूजा से कोई मतलब नहीं है।

नीतीश कुमार पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने 20 साल में पिछड़े वर्गों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नीतीश कुमार के फेस का इस्तेमाल कर रही है जबकि रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है। उन्हें सामाजिक न्याय से कोई मतलब नहीं।

बीजेपी ने किया पलटवार

पीएम मोदी पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया। बीजेपी ने राहुल गांधी की भाषा को स्थानीय गुंडे से तुलना की।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को वोट देने वाले हर व्यक्ति का अपमान किया है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि इस तरह की बातों से भारतीय मतदाताओं और लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है।


Tags:    

Similar News