Monsoon Return: यूपी के 32 जिलों में आज से कुछ दिनों तक के लिए वज्रपात और बारिश का अलर्ट! बिहार के कुछ जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मानसूनी ट्रफ रेखा फिर से यूपी में प्रवेश कर चुकी है;

By :  Aryan
Update: 2025-09-10 07:52 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के तराई इलाके और दक्षिण बिहार में मानसून दोबारा से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी ट्रफ लाइन ने दोबारा यूपी की तरफ रुख किया है, अभी ये बाराबंकी के पास से होकर गुजर रही है। इसका प्रभाव अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के पूरब और पश्चिमी इलाकों में दिखने को मिलेगा। वहीं, बिहार में भी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। आज भी यानी 10 सितंबर को राज्य में मानसूनी सक्रियता बनी हुई है। इसके चलते मौसम विभाग ने बिहार के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजधानी पटना में आज बारिश होने की संभावना है। आज उत्तर बिहार और उत्तर-पूर्व बिहार के ज्यादातर जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं दक्षिण बिहार के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।

वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग की ओर से बुधवार के लिए यूपी के तराई एवं दक्षिण के 32 जिलों में गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं कुछ इलाकों में वज्रपात की संभावना जताई गई है। मौसमविदों के मुताबिक यूपी में मौसम के आंख मिचौली का सिलसिला अगले चार-पांच दिनों तक जारी रहेगा।

मौसमविद वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने दी जानकारी

लखनऊ के मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसूनी ट्रफ रेखा फिर से यूपी में प्रवेश कर चुकी है। इस वजह से तराई में अगले कुछ दिनों तक बीच-बीच में मध्यम से भारी बारिश होती रहेगी।

गरज के साथ वज्रपात होने की आशंका

यूपी इन इलाकों में वज्रपात होने की आशंका है, जैसे चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, अंबेडकर नगर आदि।

बिहार में इन जगहों पर होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज जिले में कई जगहों पर बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर मध्य बिहार के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली जिले के कुछ जगहों पर वर्षा की संभावना है। जबकि उत्तर पूर्व बिहार के किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, अररिया में भारी वर्षा हो सकती है।


Tags:    

Similar News