सांसदों ने 'मिंता देवी' नाम की टी-शर्ट पहन किया विरोध प्रदर्शन, लोकसभा 12 बजे तक और राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र की ज्यादातर कार्यवाही हंगामे की भेंट ही चढ़ी है। आज भी संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस दौरान विपक्ष ने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया। विपक्ष मतदाता सूची पुनरीक्षण, कथित 'वोट चोरी' जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं।
लोकसभा 12 बजे तक और राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित
बता दें कि विपक्ष के भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह 11 बजे शुरू हुई सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की वजह से 10 मिनट भी नहीं चल सकी जबकि विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सांसदों को 'मिंता देवी' नाम की टी-शर्ट पहने देखा गया
दरअसल, कथित मतदाता धोखाधड़ी और एसआईआर मुद्दों पर विपक्षी गठबंधन के नेताओं का विरोध जारी है। वहीं इस दौरान सांसदों को 'मिंता देवी' नाम की टी-शर्ट पहने देखा गया, जो कथित तौर पर चुनाव आयोग की मतदाता सूची में 124 साल की मतदाता के रूप में सूचीबद्ध हैं।