आशा वर्कर का कत्ल: प्रेमी ने पार की हैवीनियत की सारी हदें पार, पहले हथौड़े से मारा फिर अर्धनग्न लाश संग करता रहा यह काम

जेसीबी से दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो बोरे में अर्धनग्न हालत में आशा वर्कर का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।;

Update: 2025-07-21 10:24 GMT

बागपत। बागपत से एक खौफनाक घटना सामने आई है। दरअसल बड़ौत में आशा कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है। बता दें कि निर्माणाधीन मकान में आशा कार्यकर्ता की अर्धनग्न हालत में लाश बोरे में मिली है। पुलिस ने आशा कार्यकर्ता के मौसेरे देवर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

सामूहिक दुष्कर्म की आशंका

जानकारी के मुताबिक बागपत जिले के बड़ौत में एक आशा कार्यकर्ता की रविवार रात सिर में हथौड़े से वार करके हत्या कर दी गई। उसका शव बड़ौत में पूर्वी यमुना नहर के पास निर्माणाधीन मकान में अर्धनग्न हालत में बोरे में बंद मिला। जिसके बाद परिजनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई है।

मौसेरे भाई ने कबूली हत्या की बात

मामले की जांच कर रही पुलिस जब महिला के पति की शिकायत पर शामली के टिटौली के रहने वाले अपने मौसेरे भाई भूपेंद्र तक पहुंची तो पुलिस उसे शामली से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद उसने हत्या की बात कबूल ली है।

खल खरीदने बड़ौत की एक दुकान पर पहुंची थी महिला

दरअसल आशा वर्कर शनिवार दोपहर करीब 3 बजे पशुओं के लिए खल खरीदने बड़ौत की एक दुकान पर पहुंची थी। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में वह खल खरीदते हुए भी नजर आई। दुकानदार को उसने बताया कि वह पति के मौसेरे भाई से 3500 रुपये लेने जा रही है और खल घर भिजवा देना।

इसके बाद वह रात 11 बजे तक घर नहीं पहुंची तो परिजन बड़ौत कोतवाली पहुंच गए। उसके पति के शक जताने पर पुलिस जांच करते हुए बड़ौत में पूर्वी यमुना नहर के पास भूपेंद्र के निर्माणाधीन मकान तक पहुंची।

अर्धनग्न हालत में बोरे में मिला आशा वर्कर का शव

जानकारी के मुताबिक मकान का दरवाजा बाहर से बंद था। जेसीबी से दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो बोरे में अर्धनग्न हालत में आशा वर्कर का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दो चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया और इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

दुष्कर्म की पुष्टि नहीं होने पर सैंपल को भेजा जांच के लिए

आशा वर्कर का शव मिलने के बाद परिजनों ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने भी सिर में ऐसा ही निशान देखकर गोली मारकर हत्या करने की बात मानकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मगर पोस्टमार्टम में सिर में गोली की जगह भारी चीज से तीन वार करके हत्या करना आया। इसके अलावा दुष्कर्म की पुष्टि भी नहीं हुई तो सैंपल लेकर फोरेंसिक जांच के लिए लैब में भेजा गया।

दोनों की थी 2003 से बातचीत SP नरेंद्र प्रताप सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्यारोपी भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। भूपेंद्र ने बताया कि उसके व आशा वर्कर के बीच 2003 से बातचीत थी। वह मलकपुर मिल में नौकरी करता है और यहां निर्माणाधीन मकान में रुक जाता था। उसने आशा वर्कर को शनिवार को मिलने के लिए बुलाया था।

क्यों की हत्या

आशा वर्कर ने उससे एक लाख रुपये मांगे तो उसने देने से मना कर दिया। उनके बीच झगड़ा हुआ और आशा वर्कर ने उसे थप्पड़ मार दिया। इससे उसे गुस्सा आ गया और उसने वहां रखा हथौड़ा उठाकर सिर में कई वार किए। इसके बाद शव बोरे में रख दिया कि रात में आकर नहर में फेंक देगा, मगर पहले ही पुलिस ने उसे बरामद कर लिया।

Tags:    

Similar News