क्रिकेटर सुरेश रैना का नया अवतार! बहुत जल्द दिखेंगे फिल्मी दुनिया के पर्दे पर

तमिल इंडस्ट्री के प्रोडक्शन में बन रही अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे जिसका वीडियो रिलीज हुआ है;

By :  Aryan
Update: 2025-07-07 08:30 GMT

नई दिल्ली।  मशहूर क्रिेकेटर सुरेश रैना अब जल्द ही एक्टिंग में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। सुरेश रैना तमिल फिल्म से बड़े पर्दे पर अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। क्रिकेट और सिनेमा दोनों का रिश्ता काफी पुराना है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि फिल्मी सितारों के उभरते नामों में क्रिकेटर सुरैश रैना भी अब होगें शामिल। अब आप जल्द ही उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिंग करते देखेंगे।

रैना ने सोशल मीडिया पर पुष्टिकरण किया

डीकेएस प्रोडक्शन में रैना का स्वागत किया गया। तमिलनाडु में क्रिकेट फैंस रैना को ‘चिन्ना थाला’ कहकर पुकारते हैं। वीडियो में रैना एक स्टेडियम में प्रवेश करते हुए दिख रहे हैं, जहां प्रशंसक उनका स्वागत करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को लोगन निर्देशित करेंगे तथा संगीतकार संतोष नारायणन होंगे। रैना International Cricket में सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। रैना साल 2011 के विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। रैना ने वर्ष 2022 में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

रैना अपना जलवा बिखड़ने को तैयार

सुरेश रैना का नया सफर शुरू होने जा रहा है। अब फिर से वो दर्शकों की तालियों के गूंज के बीच होंगे। इस तरह का अंदाजा डीकेएस के द्वारा साझा किए गए वीडियो से लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी क्रिकेट के ही इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म को डी.सरवण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म में रैना लीड एक्टर के रूप में होंगे।

शिवम दुबे के द्वारा लोगो लॉन्च

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने ऑफिशियली प्रोडक्शन हाउस का नाम और उसका लोगो लॉन्च किया। इससे यह साफ हो गया है कि फिल्म पूरी तरह से क्रिकेट-थीम पर ही आधारित होगी और इसमें सुरेश रैना की क्रिकेट की छवि फिर से याद आएगी।

रैना का नया अवतार

रैना का अपने पूरे करियर में जिस तरह का जुनून दिखा है, वैसा ही जज्बा सिनेमा में भी दिख सकता। उनके फैंस को जहां क्रिकेट में उनके शॉट्स से प्यार था। अब वो उनके एक्टिंग देखने को बेताब हैं।



Tags:    

Similar News