कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही विवादों में घिरे राव नरेंद्र, INLD ने जारी की पुरानी घोटाले की CD

कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है, लेकिन इस फैसले से न सिर्फ वरिष्ठ नेताओं में नाराजगी है बल्कि विपक्ष ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें घेरना शुरू कर दिया है।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-09-30 19:30 GMT

हरियाणा कांग्रेस की कमान जैसे ही पूर्व मंत्री राव नरेंद्र को सौंपी गई, वैसे ही पार्टी के भीतर और बाहर दोनों जगह से विरोध तेज हो गया है। कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है, लेकिन इस फैसले से न सिर्फ वरिष्ठ नेताओं में नाराजगी है बल्कि विपक्ष ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें घेरना शुरू कर दिया है।

सोमवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने राव नरेंद्र से जुड़ी एक पुरानी सीडी सार्वजनिक की। माजरा ने दावा किया कि इस सीडी में राव नरेंद्र किसी व्यक्ति से 30 एकड़ जमीन की सीएलयू (चेंज ऑफ लैंड यूज) के सौदे पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। माजरा ने सीडी के साथ बातचीत का लिखित ब्यौरा भी मीडिया को उपलब्ध कराया।

INLD का आरोप – भ्रष्टाचार में लिप्त हैं राव नरेंद्र

माजरा और डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष दोनों पद ऐसे नेताओं को सौंपे हैं जिनका भ्रष्टाचार से पुराना नाता रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भले ही युवाओं को कमान देने की बात कही थी, लेकिन इसके विपरीत कांग्रेस हाईकमान ने ऐसे नेताओं को जिम्मेदारी दी है जिन पर घोटालों और सीएलयू सौदों में लिप्त होने के आरोप रहे हैं।

माजरा ने आगे यह भी कहा कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके कार्यकाल में हुए कई जमीन घोटाले भी इसके पीछे की वजह हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी को भी सीएलयू दिए गए थे।

2013 का सीडी कांड

यह मामला नया नहीं है। साल 2013 में इनेलो नेता अभय चौटाला ने राव नरेंद्र समेत पांच कांग्रेस विधायकों की सीडी जारी की थी। इसमें इन नेताओं पर सीएलयू के बदले भारी रकम मांगने का आरोप लगाया गया था। लोकायुक्त ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। फिलहाल यह जांच एंटी करप्शन ब्यूरो में लंबित है।

राव नरेंद्र का पलटवार – “INLD बीजेपी की प्रॉक्सी”

नए प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि INLD नेताओं के आरोप झूठे और तथ्यहीन हैं। यह पार्टी हरियाणा में पूरी तरह से साख खो चुकी है और भाजपा की प्रॉक्सी के तौर पर काम कर रही है।

राव नरेंद्र ने कहा कि 2016 में उन्होंने स्वयं कोर्ट में गुहार लगाई थी, लेकिन INLD नेता अब तक पेश नहीं हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि INLD ने फर्जी और एडिटिड वीडियो पेश किया था। फॉरेंसिक जांच में भी इसकी पुष्टि हो चुकी है।

उन्होंने कहा, “हम कोर्ट को मानने वाले लोग हैं और हर झूठ का जवाब कोर्ट में दिया गया है। आगे भी देंगे। INLD सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे झूठ फैलाती है।”

Tags:    

Similar News