New Year 2026: मथुरा-वृंदावन में दर्शन को श्रद्धालु बेताब! लाखों की भीड़ के लिए प्रशासन तैयार, बाहरी वाहनों के प्रवेश पर इस तारीख तक रोक...
नए साल पर देशभर से लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात प्लान तैयार किया है।;
मथुरा। नए साल पर श्री बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए वृंदावन और मथुरा में लाखों श्रद्धालु हर साल उमड़ते हैं। इसके लिए काफी श्रद्धालुओं ने होटलों की बुकिंग पहले से ही करा ली है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के लोगों ने सबसे अधिक बुकिंग कराई है। मथुरा और वृंदावन में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ी तैयारी की है। वृंदावन आने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाया गया है। इसके लिए 16 पार्किंग स्थल भी बनाये गये हैं।
संत प्रेमानंद के दर्शन को भी श्रद्धालु बेताब
ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर के साथ ही इस्कॉन मंदिर, श्रीराधाबल्लभ मंदिर और श्री राधारमण मंदिर भी लोगों की भीड़ उमड़ती है। वहीं संत प्रेमानंद के दर्शन के लिए श्रद्धालु बेताब हो रहे हैं। इसलिए लोगों ने होटलों और गेस्ट हाउस बुकिंग पहले से करा लिया है।
बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक
नए साल पर देशभर से लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत आज से 5 जनवरी तक बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। छटीकरा से आने वाले वाहनों को रुक्मिणी विहार पार्किंग पर रोका जाएगा।
होटल में बुकिंग शुरू
होटल मालिकों का कहना है कि नए साल के मद्देनजर उनके रिसॉर्ट के अधिकतर कमरे बुक हो गए हैं। लोगों में नए साल पर अपने आराध्य के दर्शन के लिए उत्साह देखा जा रहा है। कुछ लोग तो रुम का डबल चार्ज तक देने को तैयार हो जाते हैं। लोगों ने अभी से ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है।
इन मार्गों पर कमर्शियल चार पहिया वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
यूपी के मथुरा के वृंदावन मार्ग से सौ सैय्या के आगे सभी प्रकार के भारी कमर्शियल चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वृंदावन कट पानीगांव से वृंदावन की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। पानी घाट तिराहे से यमुना पुल परिक्रमा मार्ग की ओर वृंदावन के लिए वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।