NIA का खुलासा, आतंकियों ने पहलगाम के अलावा की थी तीन और जगहों की रेकी

आतंकियों के टारगेट पर पहलगाम के अलावा तीन और लोकेशन भी थी।;

By :  Aryan
Update: 2025-05-01 06:28 GMT

नई दिल्ली। पहलगाम हमले को लेकर NIA की जांच में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं । जानकारी के अनुसार NIA की जांच में पता चला है कि जिन आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया है वो 15 अप्रैल को ही पहलगाम पहुंच गए थे साथ ही आतंकियों के टारगेट पर पहलगाम के अलावा तीन और लोकेशन भी थी। इन आतंकियों ने एक साथ तीन और लोकेशन की रेकी की थी। लेकिन उन तीन जगहों पर सुरक्षा पुख्ता होने के कारण आतंकी वहां घटना को अंजाम नहीं दे सके।

कौन-कौन सी जगहें शामिल

सूत्रों के अनुसार आतंकियों के निशानेपहलगाम के अलावा पर आरु घाटी, एम्यूजमेंट पार्क और बेताब घाटी भी थे। लेकिन आंतकी नाकाम रहे।

20 के करीब OGW की पहचान

बता दें कि NIA की जांच में अभी तक 20 के करीब OGW(ओवर ग्राउंड वर्कर) की पहचान की जा चुकी है, जिनमे से कई OGW की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक 4 ओवर ग्राउंड वर्कर ने पाकिस्तानी आतंकियों को रेकी करने में मदद की थी। घाटी में 3 सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल माल के सबूत भी मिले। इनके 2 फोन के सिग्नल जांच एजेंसियों ने ट्रेस कर लिए हैं। 2500 संदिग्धों में से 186 लोग अभी भी हिरासत में है जिनसे पूछताछ जारी है।

48 पर्यटन स्थल हुए बंद

पहलगाम हमले के बाद से घटना की जांच के चलते जम्मू-कश्मीर सरकार ने घाटी के 48 पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। सरकार ने यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद की है। कश्मीर घाटी में कुल 87 पर्यटन स्थल हैं। जिनमें से 48 को बंद कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News