नाइट क्लब अग्निकांड मामला : गोवा से दिल्ली तक लूथरा ब्रदर्स के कई ठिकानों पर ED ने की कार्रवाई, 8 ठिकानों पर छापेमारी
पणजी। गोवा के अर्पोरा स्थित 'बिर्च बाय रोमियो लेन'नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने गोवा और दिल्ली में लूथरा भाइयों (सौरभ और गौरव लूथरा) तथा उनके सहयोगियों से जुड़े लगभग 8 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। इसमें उनके कार्यालय और आवासीय परिसर शामिल हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
यह छापेमारी 'प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट' (PMLA) के तहत दर्ज एक केस के सिलसिले में की जा रही है। ईडी अग्निकांड से जुड़ी आर्थिक अनियमितताओं और संदिग्ध वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है।
6 दिसंबर 2025 को हुआ था अग्निकांड
जानकारी के मुताबिक 6 दिसंबर 2025 को गोवा के इस नाइट क्लब में भीषण आग लगी थी, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी और 50 अन्य घायल हुए थे। क्लब के मालिक, सौरभ और गौरव लूथरा, घटना के तुरंत बाद थाईलैंड भाग गए थे। उन्हें 17 दिसंबर 2025 को भारत डिपोर्ट किया गया था और वर्तमान में वे न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में पुलिस पहले ही आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें एक अन्य सह-मालिक अजय गुप्ता भी शामिल है