राजतिलक को तैयार नीतीश कुमार, मंच पर पहुंचे अमित-जेपी नड्डा समेत कई बडे़ नेता, उमड़ी भारी भीड़
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नताजों में एनडीए की शानदार जीत के बाद आज पटना में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। जानकारी के मुताबिक इस समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्रियों मेहमान है। साथ ही बता दें कि मंच पर अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, चद्रंबाबू नायडू समेत कई बड़े नेता मौजूद है।
मंच पर हैं ये दिग्गज
नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नई सरकार के शपथ समारोह में दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंच चुके हैं, वहीं दिग्गजों के गांधी मैदान पहुंचने का सिलसिला भी तेज हो चला है। गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा के साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम अजित पवार मंच पर पहुंच चुके हैं।
क्या बोले योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से मैं बिहार की नई सरकार को बधाई देने आया हूं। आज हम जो कुछ भी यहां देख रहे हैं, वह नीतीश कुमार जी के विशाल अनुभव और डबल इंजन वाली सरकार के प्रयासों का परिणाम है। मैं बिहार की जनता को बधाई देता हूं। मैं नीतीश जी, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा जी और आज शपथ लेने वाले नए मंत्रिमंडल को बधाई देता हूं।"
क्या बोले चिराग पासवान
लोजपा (रालोद) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "यह मेरी पार्टी के लिए बहुत बड़ा दिन है। मेरी पार्टी के दो विधायक आज शपथ लेंगे।" इस दिन मुझे अपने पिता रामविलास पासवान की याद आती है। आज उन्हें बहुत खुशी होती। मेरी पार्टी के दो विधायक आज शपथ लेंगे। हमें बड़ी जीत मिली है। हम बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम करेंगे और बिहार को पहले और बिहारियों को पहले रखेंगे।