नीतीश कुमार ने एयरपोर्ट पर छुए पीएम मोदी के पैर, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो, देखें वीडियो
पटना। नीतीश कुमार ने आज 10 बार पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सीएम पद का शपथ लिया है। वहीं अब नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोग सीएम की तारीफ कर रहे हैं तो कई उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार एयरपोर्ट पर पीएम के पैर छूने लगे। जिसके बाद पीएम ने रोका। बता दें कि नीतीश कुमार ने पहली बार ऐसा नहीं किया है। इससे पहले भी सीएम को कई बार मंच पर ऐसा करते हुए देखा गया है।