नीतीश कुमार लगातार 10वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे, एनडीए गठबंधन के नेताओं के बीच बनी सहमति

विधायक और लगातार आठ बार विधानसभा पहुंच चुके प्रेम कुमार का नाम इस पद के लिए लगभग तय माना जा रहा है।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-19 04:33 GMT

पटना। नीतीश कुमार लगातार 10वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। एनडीए गठबंधन के नेताओं के बीच सहमति बन गई है। बुधवार को सबसे पहले जदयू विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें औपचारिक रूप से नीतीश कुमार को दल का नेता चुना जाएगा। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ लगभग तीन घंटे तक चर्चा की।

शपथ लेने का रास्ता पूरी तरह साफ

नीतीश कुमार का बतौर मुख्यमंत्री 10वीं बार शपथ लेने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। एनडीए गठबंधन ने नई सरकार गठन से जुड़े लगभग सभी अहम मुद्दों पर सहमति बना ली है। बुधवार को सबसे पहले जदयू विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें औपचारिक रूप से नीतीश कुमार को दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद भाजपा विधायक दल की बैठक और फिर राजग विधायक दल की संयुक्त बैठक में उन्हें राजग नेता घोषित किया जाएगा।

अमित शाह होंगे बैठक में शामिल

 गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे, जिससे इसकी राजनीतिक अहमियत और बढ़ जाती है। नई सरकार की संरचना और मंत्रालयों के बंटवारे पर मंगलवार को दिल्ली में एक बेहद अहम बैठक हुई। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ लगभग तीन घंटे तक चर्चा की। इस बैठक में मंत्रालयों के बंटवारे पर अंतिम सहमति बनी है। एनडीए की सरकार में जदयू और भाजपा को बराबर संख्या में मंत्री पद दिए जाएंगे।पिछली सरकार की तरह इस बार भी विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) का पद भाजपा के पास ही रहेगा। पार्टी के वरिष्ठ विधायक और लगातार आठ बार विधानसभा पहुंच चुके प्रेम कुमार का नाम इस पद के लिए लगभग तय माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News