अब आ गया BPCL का नया डिजाइन सिलेंडर, रसोई में काम करने वालों को मिलेगी यह खास सुविधाएं, जानें कौन-कौन सी...

भारत गैस लाइट- नए भारत का नया सिलेंडर का औपचारिक उद्घाटन भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने किया।

Update: 2026-01-28 14:30 GMT

गोवा। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रम कंपनी ने कंपोजिट मटेरियल से बने LPG सिलेंडर ‘भारतगैस लाइट’ की लॉन्चिंग का ऐलान किया। दररअसल यह गोवा के घरों के लिए सुरक्षित, हल्का और खाना पकाने के ऊर्जा समाधानों की दिशा में एक अहम कदम है। बीपीसीएल की पहल से एलपीजी सेगमेंट में नवाचार और ग्राहक सुविधा बेहतर होगी।

भारत का नया सिलेंडर औपचारिक उद्घाटन

भारत गैस लाइट- नए भारत का नया सिलेंडर का औपचारिक उद्घाटन भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने किया। गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) के सचिव डॉ. नीरज मित्तल, बीपीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार प्राप्त निदेशक (रिफाइनरी) संजय खन्ना, बीपीसीएल के विपणन निदेशक सुभंकर सेन इस दौरान उपस्थिति थे।

सुरक्षित LPG अनुभव दे रहे हैं

लॉन्च के अवसर पर BPCL के बिजनेस हेड LPG, टी.वी. पांडियन ने कहा कि भारत गैस लाइट नवाचार और ग्राहक-केंद्रित डिजाइन के माध्यम से रोजमर्रा की ऊर्जा जरूरतों को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए BPCL ने प्रतिबद्धता दिखाई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा, कम वजन और अधिक सुविधा के साथ हम आधुनिक भारत की आकांक्षाओं के अनुरूप एक स्मार्ट और सुरक्षित LPG अनुभव दे रहे हैं।

भारत गैस लाइट की खासियत

पारंपरिक माइल्ड स्टील सिलेंडर की तुलना में अधिक हल्का, जिससे उठाना, ले जाना और इंस्टॉलेशन आसान होता है।

LPG स्तर तुरंत दिखाई देता है, जिससे रिफिल की बेहतर योजना और अचानक गैस खत्म होने से बचाव।

रसोई में साफ-सुथरा और स्वच्छ वातावरण और स्टील सिलेंडर से जुड़ी जंग की समस्या खत्म हो गई।

 विपरीत परिस्थितियों में जोखिम कम करने वाली अतिरिक्त सुरक्षा परत दिया रहता है।

Tags:    

Similar News