गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर पत्नी सुनीता बोलीं-मैंने सुना है कि वह एक मराठी अभिनेत्री है, लेकिन...

सुनीता आहूजा बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा के अबरा का डाबरा शो पर गई थीं।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-03 07:45 GMT

मुंबई। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के बीच तलाक की अफवाहें खूब उड़ी थी। इस मामले को लेकर दोनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाये रहते हैं। हालांकि इन अफवाहों पर दोनों ने गणेश चतुर्थी पर एक साथ आकर फैंस को चौंका दिया था। बता दें कि गोविंदा भी कह चुके हैं कि उनकी पत्नी उनके घर की जान है। लेकिन फिर भी ऐसी खबरें सामने आ रही है कि दोनों के बीच तीसरा इंसान आ गया है। वहीं इसी बीच अब सुनीता ने गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया है।

सुनीता ने कहा

दरअसल सुनीता आहूजा बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा के अबरा का डाबरा शो पर गई थीं। वहां सुनीता ने एक बार फिर से गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की अफवाह पर रिएक्शन दिया है। गोविंदा के एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप में होने के रूमर्स पर जब सवाल किया गया, तो इस पर सुनीता आहूजा ने कहा कि मैंने मीडिया से कई बार कहा है कि मैंने भी यह सुना है। लेकिन, जब तक मैं उसे अपनी आंखों से नहीं देख लेती अथवा रंगे हाथों नहीं पकड़ लेती, तबतक मैं कुछ भी नहीं कह सकती। मैंने सुना है कि वह एक मराठी अभिनेत्री है।

पति पैसा देता है, लेकिन दस बार मांगने के बाद देता है

बता दें कि सुनीता आहूजा ने इस पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी फाइनेंशियल इंडीपेंडेंस और एक क्रिएटर के तौर पर अपने काम के बारे में खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने दुनिया भर की महिलाओं के लिए एक मैसेज भी शेयर किया उन्होंने कहा कि यह वाकई बहुत अच्छा चल रहा है। व्लॉगिंग शुरू करने के चार महीने के अंदर ही मुझे यूट्यूब का सिल्वर बटन मिल गया। एक महिला को अपने दम पर खड़ा होना चाहिए। खुद पैसा कमाने से एक अलग ही खुशी मिलती है। आपका पति पैसा देता है, लेकिन दस बार मांगने के बाद एक बार देता है। आपकी कमाई ही आपकी अपनी है।

चीची मुझे एक बड़ा 5 बेडरूम वाला घर चाहिए

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें गोविंदा से एक बड़ा घर लेना है। उन्होंने बताया कि वह अभी वो अपने बच्चों टीना और यशवर्धन के साथ चार बेडरूम वाले घर में रहती हैं, जबकि गोविंदा कहीं और रहते हैं। सुनीता ने कहा कि यह घर हमारे लिए छोटा है। मैं इस पॉडकास्ट के माध्यम से कहना चाहती हूं, कि चीची, मुझे एक बड़ा 5 बेडरूम वाला घर खरीद दो, वरना देखना तुम्हारा क्या करती हूं।


Tags:    

Similar News