हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार खतरे के निशान पर खुला, सेंसेक्स में 214.59 अंकों की आई गिरावट, जानें निफ्टी का हाल
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़कर 85.41 पर पहुंचा;
नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजार खतरे के निशान पर खुला है। वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 214.59 अंक गिरकर 82,116 अंक पर आ गया जबकि निफ्टी की अगर बात की जाए तो 54 अंक गिरकर 24,965.80 अंक पर कारोबार करता दिखा। हालांकि शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़कर 85.41 पर पहुंच गया।
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
बता दें कि सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लाभ में रहे जबकि इंफोसिस, इटरनल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा पिछड़ते दिखे हैं। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 8,831.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एनएसई निफ्टी में 54 अंकों की आई गिरावट
आईटी शेयरों और एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के कारण आज शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई गई। वहीं बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.59 अंक गिरकर 82,116 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 54 अंक गिरकर 24,965.80 पर आ गया।