'100 में से दो-चार लड़कियां ही पवित्र...' , प्रेमानंद महाराज के बयान पर हंगामा, जानें क्या सच है वायरल वीडियो का? देखें वीडियो

एक महिला ने पूछा कि महाराज जी आजकल के समय में बच्चे चाहे अपनी पसंद से शादी करें या माता-पिता की पसंद से, दोनों ही परिस्थिति में परिणाम अच्छे नहीं आते ऐसे में हमें कैसे पता लगे कि कैसे अच्छे आएंगे;

Update: 2025-07-29 10:24 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश के वृंदावन के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज अपने विवादित बयानों को लेकर फिर से सुर्खियों में हैं। अनिरुद्धाचार्य महाराज के विवादित बयान के बाद अब प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। महाराज जी कहते दिख रहे हैं कि आज के समय में 100 में से मुश्किल से दो-चार लड़कियां ही पवित्र होती हैं, बाकी सभी बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के चक्कर में लगी हुई हैं।

वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई?

बता दें कि यह वायरल वीडियो अधूरे संदर्भ में वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो 12 जून का है। प्रेमानंद जी महाराज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो के शुरुआत में ही यह बातचीत है। दरअसल, एक महिला ने पूछा कि महाराज जी आजकल के समय में बच्चे चाहे अपनी पसंद से शादी करें या माता-पिता की पसंद से दोनों ही परिस्थिति में परिणाम अच्छे नहीं आते ऐसे में हम कैसे पता लगे कि कैसे अच्छे आएंगे? इसके जवाब में प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि आजकल बच्चों और बच्चियों के चरित्र पवित्र नहीं है तो अच्छे कैसे आएंगे। हमारी सारी माताओं बहनों के पहले रहन-सहन देखो। हम अपने गांव की बात बता रहे हैं। बूढ़ी थी पर इतने से नीचे इतना घूंघट रखती थीं। आज बच्चे बच्चियां कैसी पोशाकें पहन रहे हैं कैसे आचरण कर रहे हैं।

चार पुरुष से मिलने की आदत पड़ गई है- प्रेमानंद जी महाराज

उन्होंने कहा कि एक लड़के से ब्रेकअप दूसरे से व्यवहार फिर दूसरे से ब्रेकअप फिर तीसरे से व्यवहार और व्यवहार व्यभिचार में परिवर्तित हो रहा है, कैसे शुद्ध होगा? मान लो हमें चार होटल के भोजन खाने की जबान में आदत पड़ गई है तो घर की रसोई का भोजन अच्छा नहीं लगेगा। जब चार पुरुष से मिलने की आदत पड़ गई है तो एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत उसमें नहीं रह जाएगी। ऐसे ही लड़का जब चार लड़कियों से व्यभिचार करता है तो वो अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रहेगा। उसे चार से व्यभिचार करना पड़ेगा क्योंकि उसने आदत बना ली है। हमारी आदतें खराब हो रही हैं।

'100 में कोई दो चार कन्याएं ऐसी होंगी जो...'

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि अब आजकल बहू मिलना और या पति मिलना बड़ा मुश्किल है। 100 में कोई दो चार कन्याएं ऐसी होंगी जो अपना पवित्र जीवन रखकर किसी पुरुष को समर्पित होती होंगी। कैसे वो सच्ची बहू बनेगी? जो चार लड़कों से मिल चुकी वो सच्ची बहू बनेगी! जो चार लड़कियों से मिल चुका सच्चा पति बन पाएगा! तो अब ये हमारा भारत देश धर्म प्रधान देश है अब जो हमारे देश में गलतियां घुस गई हैं विदेशी ये माहौल घुस गया है। ये लिव-इन रिलेशन क्या है? गंदगी का खजाना। हमारे यहां जब मुगलों का आक्रमण हुआ तो पवित्रता के लिए जान दे दी लेकिन शरीर को छूने नहीं दिया।

बच्चे, बच्चियां ही पवित्र नहीं है...

प्रेमानंद जी महाराज ने आगे कहा कि जिस पति ने पाणिक ग्रहण कर लिया उसके लिए जीवन समर्पित किया जाता है। हमारा भारत देश है हमारा विदेश नहीं कि आज इसके साथ कल उसके साथ परसों उसके साथ। तो अब सबसे बड़ी समस्या यह है कि बच्चे, बच्चियां ही पवित्र नहीं है वो अगर किसी तरह से पवित्र मिल जाए तो भगवान का वरदान समझो। हम कहते हैं चलो जो बच्चापन में गलती हो गई, हो गई लेकिन ब्याह होने के बाद तो सुधर जाओ। बड़ा विचित्र समय है।

महंत राजू दास ने प्रेमानंद का किया समर्थन

इसके अलावा महंत राजू दास ने कहा, 'उन्होंने सही कहा है। समाज में अभद्रता बढ़ रही है। समाज को आईना दिखाने का प्रेमानंद महाराज ने प्रयास किया है।' विवादित बयान देते हुए राजू दास ने कहा, समाज में अर्धनग्न घूम रहे हैं। यह उचित नहीं है। मातृशक्ति पूजा के योग्य है। लेकिन अर्धनग्नता नहीं है। यह समाज स्वीकार नहीं करेगा। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को लेकर मौलवी ने अभद्र टिप्पणी की थी। बहुत ही अभद्र टिप्पणी की थी। इस्लाम ढका हुई महिला को स्वीकार करता है और यहां लोग अर्धनग्रम घूम रहे हैं। प्रेमानंद महाराज ने सही कहा है। संत समाज को दिशा देते हैं।'

Tags:    

Similar News