OpenAI ने किया बड़ा खुलासा! AI से करोड़ों लोग पूछते हैं आत्महत्या के सवाल, जानें पूरा मामला
170 मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट के साथ इस विषय पर काम हो रहा है।;
नई दिल्ली। OpenAI के ChatGPT को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दसअसल करोड़ो यूजर्स ChatGPT पर सुसाइड को लेकर बातचीत करते हैं। इस बात की जानकारी खुद OpenAI ने दिया है।
OpenAI ने कहा कि करोड़ों यूजर्स मेंटल हेल्थ से जुड़ी चर्चा AI से करते हैं।
80 करोड़ यूजर्स करते हैं चैटिंग
जानकारी के मुताबिक, ChatGPT पर प्रति सप्ताह करीब 80 करोड़ यूजर्स सुसाइड को लेकर बातचीत करते हैं। वो चैटबॉट से अपनी परेशानी साझा करते हैं, उसके बाद सलाह मांगते हैं। हालांकि ये नंबर टोटल यूजरबेस का लगभग 0.15 परसेंट है। कंपनी ने कहा कि इस नंबर और सवाल से पता चलता है कि ChatGPT को लेकर लोग अधिक भावुक हैं। हालांकि कंपनी ने यह साफ नहीं बताया कि वे उन यूजर्स क्या जवाब देते हैं।
OpenAI ने कहा
OpenAI ने कहा कि इस तरह कंन्वर्सेशन कम हुई हैं, लेकिन इन पर ध्यान देना होगा। कंपनी ने कहा कि इस तरह के चैट्स को लेकर भी काम किया जा रहा है।
170 मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट के साथ इस विषय पर काम हो रहा है। ये एक्सपर्ट AI Chatbot को ट्रेनिंग देंगे कि किस तरह से सुसाइड वाले जवाब देना है, उनके तनाव को किस तरह दूर रखना चाहिए।
नया मॉडल होगा बेहतर
OpenAI के मुताबिक नया मॉडल पहले से अधिक बेहतर और रिस्पोंड करने वाला होगा। बता दें कि हाल ही में दुनियाभर में मेंटल हेल्थ और Chatbot की भूमिका को लेकर बात हो रही है।
स्टडी में नए खुलासे
कई अन्य स्टडी में दावा किया गया है कि AI चैटबॉट यूजर्स को गलत सलाह देते हैं. ऐसे में यूजर्स को नुकसान हो सकता है।
गौरतलब है कि पिछले साल भी एक बच्चे ने ChatGPT को इतना भरोसेमंद बना लिया था कि वो अपने परिवार से बिल्कुल दूर हो गया था। वो हर छोटी बड़ी चीजों के लिए AI की मदद लेने लगा था। अपनी रोजमर्रा की बातें भी वह ChatGPT के साथ ही शेयर करता था। एक तरह से ChatGPT उसका दोस्त बन गया था, लेकिन माता-पिता का आरोप है कि बाद में यही दोस्ती लड़के पर भारी पड़ी और ChatGPT ने ही उसे मौत के मुंह में डाल दिया।