'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ...भारतीय दूतावास का पुर्तगाल में पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों को करारा जबाव, जानें क्या कहा

"हमारा संकल्प अडिग है और हम किसी भी तरह की आतंक समर्थित हरकतों का निर्णायक जवाब देंगे।;

Update: 2025-05-19 08:18 GMT

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान में विवाद चल रहा है। हालांकि दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है। वहीं स्बन में स्थित भारतीय दूतावास के बाहर पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा आयोजित एक विरोध प्रदर्शन के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया है। दूतावास ने इस प्रदर्शन को "निराशाजनक उकसावे" करार देते हुए इसका जवाब 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए दिया है। भारतीय दूतावास ने खुले तौर पर कहा है कि भारत ऐसी हरकतों से नहीं डरेगा। हमारा संकल्प अटल है।

हमारा संकल्प अटल है

बता दें कि भारतीय दूतावास ने कहा, हमारे चांसरी भवन के पास पाकिस्तान की तरफ से आयोजित कायरतापूर्ण विरोध प्रदर्शन का जवाब 'ऑपरेशन सिंदूर' के साथ दिया गया। साथ ही दूतावास की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके सहयोग के लिए हम पुर्तगाल सरकार और उसके पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद देते हैं। भारत ऐसी हरकतों से नहीं डरेगा। हमारा संकल्प अटल है।

ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं...

पुनीत रॉय कुंडल ने एक्स पर लिखा, 'दूतावास के बाहर पाकिस्तान द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन का हमारी ओर से जवाब मौन है, लेकिन ये एक मजबूत और दृढ़ संदेश के साथ जवाब दिया गया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है। दूतावास के सभी अधिकारी इस बात पर अडिग थे।'

Tags:    

Similar News