पाकिस्तान पर हुए ऑपरेशन सिंदूर की विपक्ष के नेताओं ने भी तारीफ की

राजनाथ और कई कांग्रेस के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी;

By :  Aryan
Update: 2025-05-07 02:37 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान के ठिकानों पर भारत सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक की कार्रवाई के बाद विपक्ष के नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की। सत्ताधारी पार्टी के नेता राजनाथ सिंह समेत के विपक्ष के नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने बयान दिए। 

देखिए किसने क्या कहा 

भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया है। भारत ने आतंकियों को पहलगाम हमले का कड़ा जवाब दिया है। भारत की इस कार्रवाई पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, भारत माता की जय।

 पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

पहलगाम हमले के बाद आतंकी ठिकानों पर भारत की सटीक कार्रवाई पर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, जय हिंद, भारत माता की जय। न आतंक रहे न अलगाववाद। हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है। 

इमरान प्रतापगढ़ी

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, जय हिंद, हिंदुस्तान जिंदाबादा। 

 प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर मारा था। अब कर्म भुगतो। चतुर्वेदी एक्स पोस्ट में आगे लिखा, हर माथे का सिंदूर मिटने ना देंगे, मिटाया तो उसका जवाब देकर रहेंगे। जय जवान! जय हिंदुस्तान! जय हिंद!

Tags:    

Similar News