'विपक्षी नेताओं को बोलने से रोका जा रहा...', INDIA गठबंधन का संसद में विरोध प्रदर्शन, Sonia-Priyanka ने उठाया यह सवाल

संसद में मानसून सत्र के में विपक्ष पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, युद्धविराम, चुनाव आयोग आदि मुद्दों पर चर्चा करना चाह रहा है;

Update: 2025-07-24 07:18 GMT

नई दिल्ली। विपक्षी INDIA गठबंधन के कई सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध करते हुए बृहस्पतिवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। जिसमें कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी की। बता दें कि विपक्ष का आरोप है कि सरकार उनके नेताओं को बोलने नहीं देती और जानबूझकर सदन में अव्यवस्था फैलाकर चर्चा से बचती है।

विपक्ष को नहीं रखने देते अपनी बात

जानकारी के मुताबिक विरोध प्रदर्शन के दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि जब भी विपक्षी नेता अपनी बात रखना चाहते हैं, उन्हें रोका जाता है। हम लगातार चर्चा की मांग करते रहे हैं, लेकिन सरकार तैयार नहीं होती। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पिछले सत्र में यह स्पष्ट देखा गया कि सत्ता पक्ष की ओर से ही व्यवधान की शुरुआत होती है। उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष जानबूझकर ऐसे विषय उठाता है जो विपक्ष की प्रतिक्रिया भड़काएं, जिससे सदन में हंगामा हो और उसे स्थगित करना पड़े।

विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ प्रदर्शन

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद भवन के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस, आजरेडी, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत कई दलों के सांसदों ने हिस्सा लिया।

संसद में जनहित के मुद्दों पर चर्चा चाहते है-विपक्ष

बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन में INDIA गठबंधन के सभी प्रमुख दलों के नेता मौजूद थे। विपक्ष ने यह साफ किया कि वे संसद में जनहित के मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन सरकार लगातार इसे टालने की कोशिश कर रही है। बता दें संसद में मानसून सत्र के में विपक्ष पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, युद्धविराम, चुनाव आयोग आदि मुद्दों पर चर्चा करना चाह रहा है। विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार इन गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने से बच रही है।

विपक्षी नेताओं ने दिए तीखे बयान

कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "वे देश के लोकतंत्र को बर्बाद कर रहे हैं। उनके अपने सदस्य भी कह रहे हैं कि यह प्रक्रिया लोकतंत्र पर हमला है।"

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने भी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, "तीन दिन से विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन सरकार ने अब तक स्पष्ट नहीं किया कि क्या SIR पर चर्चा होगी या नहीं। वे चुप हैं, और लोगों के मताधिकार को छीन रहे हैं।"

Tags:    

Similar News