मौत का दर्दनाक मंजर...एक ही चिता पर जलाई गई तीन लोगों की लाश, जानें पूरा मामला

तीनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए विदुर कुटी गंगा घाट ले जाया गया। वहां तीनों शवों को एक ही चिता पर रखा गया।;

Update: 2025-12-08 09:41 GMT

बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल बिजनौर जिले के हीमपुर दीपा थाने के गांव मुबारकपुर खादर में जहरीला पदार्थ खाने से तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा गया है। इतना ही नहीं तीनों लोगों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया। इस दृश्य को देखकर लोग स्तब्ध थे। मृतकों के नाम इस प्रकार हैं बाबूराम (28), उसके पुत्र देवांश (5) और 3 साल की पुत्री हर्षिता।

तीनों शवों को एक ही चिता पर रखा गया

पोस्टमार्टम के बाद जब तीनों शव गांव पहुंचे, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। तीनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए विदुर कुटी गंगा घाट ले जाया गया। वहां तीनों शवों को एक ही चिता पर रखा गया।

बाबूराम का था पत्नी से विवाद

पुलिस जांच में पता चला है कि बाबूराम का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। वह अपने साले की शादी में भी नहीं गया था, जिससे उसकी पत्नी नाराज थी।

छोटे भाई रिंकू ने चिता को मुखाग्नि दी

जानकारी के अनुसार, बाबूराम के छोटे भाई रिंकू ने चिता को मुखाग्नि दी।

पत्नी और बच्चे घर आए थे वापस

पत्नी और बच्चे ससुराल से घर वापस आए थे, जिसके बाद पति-पत्नी के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया। बाबूराम ने दोनों बच्चों को बाल कटवाने के बहाने खेत पर ले जाकर जहर दे दिया और खुद भी निगल लिया।

पत्नी से हमेशा होती थी अनबन

बाबूराम की शादी करीब सात साल पहले गांव अकौंधा की रीता से हुई थी। जानकारी के मुताबिक, शादी के कुछ समय बाद से पति-पत्नी में अनबन रहने लगी। इसके चलते बाबूराम अपनी ससुराल जाने से बचता था। साले की शादी में भी वह पत्नी और बच्चों को वहां छोड़कर अपने घर वापस आ गया था। पहले तो वह अपनी पत्नी को भी शादी में जाने से रोक रहा था लेकिन वह नहीं मानी। शादी बीतने के बाद बाबूराम की पत्नी का भाई और जीजा उसे ससुराल छोड़ गए थे लेकिन वे भी उसके घर नहीं आए थे। घटना के संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई।

Tags:    

Similar News