पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबला, जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी
श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम ने मैच से पहले मैदान पर जमकर अभ्यास किया;
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज होने जा रहा है। आज का मैच जीतने वाली टीम फाइनल में भारत की क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। सुपरचार में पहुंची श्रीलंका की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है।
लगातार दो मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा भारत
एशिया कप 2025 t20 टूर्नामेंट भारत की टीम के लिए शानदार रहा है। भारतीय टीम ने लीग मैच सहित टूर्नामेंट के सभी मैच जीते हैं। एशिया कप में भारत पहली टीम है जिसने अपने सभी मैच जीते हैं। सुपरचार में पहुंचने के बाद भारतीय टीम ने पहले पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश की टीम को हराया है। वही सुपर 4 में भारत की टीम से हार के बाद पाकिस्तान ने श्रीलंकाई टीम को हराया था। पाकिस्तान की टीम का आज आखिरी मुकाबला बांग्लादेश से होगा।
भारतीय टीम ने फाइनल मैच जीतने के लिए तैयारी शुरू की
मौजूदा भारतीय टीम फार्म में चल रही है। टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा भारतीय टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा ने प्रभावित किया है। सुपरचार में अभिषेक शर्मा ने अपने दोनों माचो में 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। अभिषेक शर्मा के साथ उनके साथ देने के लिए शुभमन गिल है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।