पाकिस्तानी राजदूत ने भारत मामले में ट्रंप से मांगी मदद

यह अपील उस वक्त की गई है जब दोनों देशों के बीच 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई है।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-05-01 19:30 GMT

अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रिज़वान सईद शेख ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की है कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को कम करने में भूमिका निभाएं। यह अपील उस वक्त की गई है जब दोनों देशों के बीच 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई है। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

राजदूत शेख ने एक साक्षात्कार में कहा कि अगर ट्रंप वैश्विक स्तर पर शांति कायम करने की दिशा में काम कर रहे हैं, तो कश्मीर जैसे गंभीर और परमाणु क्षमता से जुड़े क्षेत्र में उनकी भूमिका बेहद अहम हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत, पाकिस्तान और चीन जैसे देशों के पास परमाणु क्षमता है, इसलिए इस क्षेत्र में तनाव और अधिक खतरनाक हो सकता है।

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग की है ताकि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी बड़े टकराव को रोका जा सके।

दूसरी ओर, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा बलों को यह स्पष्ट कर दिया है कि वे पहलगाम हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के तरीके, समय और लक्ष्य को लेकर पूरी तरह स्वतंत्र हैं।

अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने पहलगाम में हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और निर्दोष नागरिकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में उसके साथ है।

वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के नेताओं से अलग-अलग बातचीत कर तनाव कम करने की अपील की है। उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर बात की और दोनों देशों से संयम बरतने की सलाह दी।

Tags:    

Similar News