हवा में ही मार गिराए पाकिस्तान के ड्रोन, रॉकेट व मिसाइल, चार लड़ाकू विमान भी गिराए
भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान;
नई दिल्ली। भारत में घुसकर हमला करने के इरादे से पाकिस्तान आ रहे ड्रोन, रॉकेट व मिसाइलों हवा में ही भारत के सैनिकों ने मार गिराया। भारत के सैनिकों ने पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमान भी गिराए हैं। पाकिस्तान के हमले के प्रयास के बाद भारत ने देर रात पाकिस्तान के कई इलाकों में बमों की वर्षा की। पाकिस्तान के कई इलाकों में ब्लैक आउट घोषित किया गया।
तीनों सेना ने मिलकर पाकिस्तान की नींद हराम की
भारत की तीनों सेना ने मिलकर पूरी रात पाकिस्तान की नींद हराम की। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। भारतीय सेनाओं ने लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट व मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों और आयुध केंद्रों पर हमला किया।
पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमान गिराए
भारत जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमान मार गिराए। इनमें अमेरिका निर्मित दो एफ-16 और चीन निर्मित दो जेएफ-17 हैं। जैसलमेर में गिराए एफ-16 और अखनूर में गिराए गए अन्य विमान के दो पायलटाें को सैन्य बलों ने हिरासत में ले लिया।