T20 WC 2026: हम उड़ान भरने के लिए हैं तैयार...आइसलैंड के बाद युगांडा ने भी उड़ाया पाकिस्तान का मजाक! जानें क्या कहा
आईसीसी ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटाने का फैसला लिया। इसके बाद पाकिस्तान को लेकर भी कयास शुरू हो गए कि वह भारत के खिलाफ मैच या पूरे टूर्नामेंट का बहिष्कार कर सकता है।
नई दिल्ली। टी 20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर पाकिस्तान के संभावित बहिष्कार पर खुलेआम चर्चा हो रही है। लेकिन इस कड़ी में पहले आइसलैंड और अब युगांडा क्रिकेट ने पाकिस्तान की जगह टूर्नामेंट में खेलने की पेशकश की है। वह भी व्यंग्यात्मक अंदाज में पेशकश किया गया है। बता दें कि युगांडा की पेशकश सोशल मीडिया पर यह बात वायरल हो गया है। वहीं, इस मामले को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच हलचल शुरू हो गई है।
युगांडा क्रिकेट ने पीसीबी पर कसा तंज
युगांडा क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए पाकिस्तान पर सीधे तौर पर तंज कसा। युगांडा क्रिकेट ने पोस्ट में लिखा है, यदि टी20 वर्ल्ड कप में कोई सीट खाली होती है, तो युगांडा पूरी तरह तैयार है, पैक्ड और पैडेड। पासपोर्ट गर्म हैं (बर्फ जैसे ठंडे नहीं )। कोई बेकर ओवन छोड़कर नहीं जा रहा, न ही कोई जहाज यू-टर्न लेगा। गर्मी, शोर, दबाव? हम बोल्ड किट लेकर आएंगे। बता दें कि यह पोस्ट महज कुछ ही घंटों में वायरल हो गई और क्रिकेट फैंस ने इसे पाकिस्तान के लिए तंज के रुप में देखा।
पाकिस्तान ने दिखाया था बांग्लादेश के प्रति समर्थन
दरअसल, पाकिस्तान द्वारा टी20 वर्ल्ड कप से हटने के कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं, क्योंकि पीसीबी ने बांग्लादेश के समर्थन में एकजुटता दिखाने के संकेत दिए थे। बांग्लादेश ने भारत में खेले जाने वाले मैचों को लेकर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए वेन्यू को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी। आईसीसी द्वारा यह मांग ठुकराए जाने के बाद बांग्लादेश अपनी जिद पर अड़ा रहा। फिर आईसीसी ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटाने का फैसला लिया। इसके बाद पाकिस्तान को लेकर भी कयास शुरू हो गए कि वह भारत के खिलाफ मैच या पूरे टूर्नामेंट का बहिष्कार कर सकता है।