नो हैंडशेक के सदमे से उबरने का नाम नहीं ले रही पाकिस्तान की टीम, भारत-पाक महामुकाबले से पहले अपनाई यह पैंतरा

Update: 2025-09-20 12:40 GMT

नई दिल्ली। नो हैंडशेक मामले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ड्रामे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। वहीं पाक एक के बाद एक पैंतरे अपना रहा है। लीग मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस रद्द करने के बाद अब पाकिस्तान ने सुपर-4 में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले फिर से अपनी हरकत दिखा दी है।

ऐसा कदम उठा कर सबको किया हैरान

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाक ने ICC एकेडमी में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया है। हालांकि खबर तो यह भी आ रही है कि टीम इंडिया से मैच से पहले पाकिस्तान की टीम मोटिवेशनल स्पीकर की मदद ले रही है। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम ने दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है। वहीं इससे पहले उसने UAE के खिलाफ मुकाबले से पहले ऐसा किया था। अब उसने सुपर-4 में टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले दोबारा ऐसा कदम उठा कर सबको हैरान कर दिया है।

PCB ने मोटिवेशनल स्पीकर को बुलाया

इस दौरान खबर तो यह भी आ रही है कि 21 सितंबर को भारत के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए PCB ने मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. राहील को बुलाया है। लीग मुकाबले में भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के खेमे में उत्साह कम है, क्योंकि सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने उन्हें सात विकेट से हरा दिया था। वहीं भारत एशिया कप में जीत की हैट्रिक लगा चुका है। हालांकि अगर दोनं टीमों के जीत के आंकड़े भी देखे तो पाकिस्तान काफी पीछे है।  

Tags:    

Similar News