गुजरात के अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, 242 लोग सवार थे, लंदन के लिए उड़ान भरते हुए ही हुई घटना

अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया।;

Update: 2025-06-12 09:10 GMT

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के पैसेंजर विमाग बोइंग 737 क्रैश हुआ है। अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में आग की बड़ी-बड़ी लपटें देखी गईं। वहीं, काले धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता है। इसमें 242 यात्री सवार थे। इसमें मौत की आशंका जताई जा रही है।

242 लोग थे सवार

जानकारी के मुताबिक क्रू मेंम्बर्स सहित प्लेन में 242 लोग सवार थे। अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। और अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया।

राहत कार्य जारी

घटना की खबर मिलते ही राहत और बचाव कार्य जारी है। सभी तरह की सुविधांए जिनमें फायर फाइटर , डॉक्टर और एंबुलेंस की सुविधा मौके पर मौजूद है। प्रशासन अलर्ट पर मोड़ पर नजर आ रहा है।

एनडीआरएफ का बयान

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 90 कर्मियों वाली तीन टीमें गांधीनगर से विमान दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं। वडोदरा से कुल तीन और टीमें भेजी जा रही हैं।

Tags:    

Similar News