भारत में खेलो या बाहर जाओ...आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम!
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से उनके मुकाबले भारत से श्रीलंका स्थानांतरित करने की मांग की थी। लेकिन आईसीसी ने आज हुई बैठक में उनकी सभी मांगों को खारिज कर दिया
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत से पहले चल रहे विवाद पर आज यानी बुधवार को आईसीसी बोर्ड की बैठक में बांग्लादेश को अल्टीमेटम दे दिया गया। इसके तहत उन्हें बहुमत के आधार पर भारत में खेलो या बाहर होने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि इस मुद्दे पर बांग्लादेश को 24 घंटे के अंदर निर्णय लेना होगा। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से उनके मुकाबले भारत से श्रीलंका स्थानांतरित करने की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी का ग्रुप बदलने का भी सुझाव दिया था। लेकिन आईसीसी ने आज मतलब बुधवार को हुई बैठक में उनकी सभी मांगों को खारिज करते हुए एक दिन में फैसला लेने का अल्टीमेटम दे दिया है।
बैठक में कई देशों के डायरेक्टर हुए शामिल
आईसीसी बोर्ड की बैठक में सभी फुल मेंबर देशों के डायरेक्टर ने भाग लिया। इसमें आईसीसी चेयरमैन जय शाह के अलावा, बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, एसएलसी अध्यक्ष शम्मी सिल्वा, पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन माइक बेयर्ड, जिम्बाब्वे क्रिकेट अध्यक्ष तवेंगा मुकुहलानी, क्रिकेट वेस्टइंडीज अध्यक्ष किशोर शैलो, क्रिकेट आयरलैंड के चेयरमैन ब्रायन मैकनीस, क्रिकेट न्यूजीलैंड के प्रतिनिधि रोजर ट्वास, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रिचर्ड थॉम्पसन, क्रिकेट साउथ अफ्रीका के प्रतिनिधि मोहम्मद मूसाजी और मीरवाइस अशरफ, क्रिकेट अफगानिस्तान के चेयरमैन शामिल हुए। इनके अलावा बैठक में आईसीसी प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी और एंटी-करप्शन के हेड एंड्रयू एफग्रेव ने भी शरीक हुए।
24 घंटे में देना होगा जबाव
जानकारी के अनुसार, आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बांग्लादेश सरकार को यह बताने के लिए कहा है कि यदि बांग्लादेश 2026 टी20 विश्व कप में अपने मैच खेलने के लिए भारत जाने से मना करता रहता है, तो उसकी जगह टूर्नामेंट में दूसरी टीम को शामिल किया जाएगा। यह फैसला वोटिंग के बाद लिया गया, जिसमें आईसीसी बोर्ड के अधिकतर सदस्य रिप्लेसमेंट के पक्ष में थे। गौरतलब है कि बीसीबी को भारत में खेलने को लेकर आईसीसी को जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है।