पीएम मोदी ने औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का किया उद्घाटन, बेगूसराय में किया रोड शो
बेगूसराय। पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। गयाजी में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि बिहार की धरती से लिया कोई भी संकल्प खाली नहीं जाता है। वहीं इसके बाद पीएम मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन किया। यह पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेगा। इस बीच पीएम मोदी ने बेगूसराय में अपने रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन किया।
नीतीश ने पीएम का धन्यवाद किया
बता दें कि इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। वहीं पीएम ने औंटा-सिमरिया पुल के उद्घाटन के बाद पुल से जनता का अभिवादन किया। इस मौके पर नीतीश ने पीएम का धन्यवाद किया।
पुल की चौड़ाई 34 मीटर और लंबाई 1.865 किलोमीटर
बता दें कि औंटा-सिमरिया पुल की चौड़ाई 34 मीटर और लंबाई 1.865 किलोमीटर है। एप्रोच पथ सहित कुल लंबाई 8.15 किलोमीटर है। दरअसल, आजादी के बाद वर्ष 1959 में सिमरिया में एशिया का सबसे बड़ा रेल-सह-रोड पुल (राजेंद्र सेतु) बना था, जो अब कमजोर हो गया है। इसी कारण बेगूसराय में अलग से यह 6 लेन सड़क पुल तैयार किया गया है। साथ ही यह पुल देश का सबसे चौड़ा पुल है।
करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
दरअसल, पीएम आज गयाजी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम सीधे बोधगया स्थित एएमयू परिसर में सभा स्थल पहुंचे। सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ वे खुली जीप में सवार होकर मंच तक आए। यहां से पीएम ने लगभग 13000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने गयाजी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।