बंगाल के BJP सांसदों से मिले पीएम मोदी, चुनाव के मद्देनजर हुई मुलाकात

Update: 2025-12-03 06:15 GMT

कोलकाता। पीएम मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के सांसदों से मुलाकात की है। बता दें कि यह मुलाकात चुनाव के मद्देनजर हुई है। इस दौरान पीएम ने कहा कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। बता दें कि यह बैठक संसद में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में विशेष मतदान सुधार (एसआईआर) पर चर्चा से पहले हुई है। पश्चिम बंगाल भी इसमें शामिल है और यह चर्चा 9 दिसंबर को होने वाली है।

क्या बोले पीएम

हमें कड़ी मेहनत करनी है और यह सुनिश्चित करना है कि हम बंगाल में यह चुनाव जीतें। उन्होंने कहा कि आप लोग बहुत आगे बढ़ चुके हैं, इस सत्ता के खिलाफ लड़ाई को जारी रखना होगा।

पीएम ने SIR पर भी की बात 

SIR पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह शुद्धिकरण की प्रक्रिया है और यह होना ही है। उन्होंने सांसदों से कहा कि वे केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से लगातार संपर्क बनाए रखें। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए।

Tags:    

Similar News