PM Modi: आज गुजरात दौरे पर पीएम मोदी ! 9,700 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Update: 2025-11-15 04:41 GMT

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जनजातीय गौरव दिवस मनाने और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में भाग लेने के लिए गुजरात के दौरे पर है। बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री नर्मदा जिले में 9,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सूरत कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नर्मदा जिले में देवमोगरा मंदिर पहुंचकर पूजा और दर्शन करेंगे।

सूरत में बुलेट ट्रेन स्टेशन का करेंगे निरीक्षण

प्रधानमंत्री सूरत स्थित निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। यह स्टेशन मुंबई–अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का महत्वपूर्ण हिस्सा है और देश के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का केंद्रबिंदु माना जा रहा है। यह हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर 508 किलोमीटर लंबा है, जो गुजरात, महाराष्ट्र और दादरा एवं नगर हवेली से होकर गुजरता है। परियोजना जापान सरकार की तकनीकी और वित्तीय सहायता से आगे बढ़ रही है।

2027 तक पूरी हो जाएगी परियोजना

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बुलेट के मुताबिक ट्रेन परियोजना का पहला चरण, जो सूरत से बिलिमोरा तक का है, 2027 तक शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद यह सेवा 2028 में ठाणे तक और 2029 तक मुंबई तक विस्तारित की जाएगी, जिससे इस हाई-स्पीड रेल नेटवर्क का विस्तार चरणबद्ध तरीके से पूरा होगा।

Tags:    

Similar News